गलती से सीमा पार पहुंचे दो भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की तरह पेश करने पर, विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- पाकिस्तान इसे प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल न करे। हमारे नागरिक गलती से सीमा पार चले गए थे, उसकी जानकारी भी हमने ही पाकिस्तान को दी थी। ऐसे में भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का दुष्प्रचार सहन नहीं किया जा सकता।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- हमने पाकिस्तान सरकार से प्रशांत और बारीलाल नाम के भारतीय नागरिकों की तुरंत काउंसलर से मुलाकात की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान हमारी मांग पर ध्यान देगा।