असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने राफेल के मुद्दे पर गलतबयानी करके देश को गुमराह किया है। उन्हें इस पर माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर झूठे आरोप लगाए हैं। राफेल मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ मुंबई में भाजपा ने प्रदर्शन किया। दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को चौकीदार चोर है वाले बयान पर माफी दी थी और उन्हें आगे संभलकर बयान देने की चेतावनी दी थी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ 'चौकीदार चोर है' वाले मामले में दाखिल किए गए मानहानि के मामले को खत्म किया। साथ ही राफेल डील मामले पर दिए गए फैसले पर दाखिल की गई पुर्नविचार याचिका को भी खारिज कर दिया।